गुजरात में 4 सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों के नाम का ऐलान
गुजरात में चार सीटों पर भाजपा ने अपने उम्मीदवारों के नाम का घोषणा किया;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2019-03-31 14:24 GMT
अहमदाबाद। गुजरात में चार सीटों पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने उम्मीदवारों के नाम का घोषणा किया।
भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात की चार लोकसभा सीटों के लिए आज 13वीं सूची जारी करते हुए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की।
भाजपा चुनाव समिति के प्रभारी जे पी नड्डा ने आज यहां बताया कि इसके साथ ही विधानसभा की एक रिक्त सीट के लिए भी उम्मीदवार घोषित किया गया है।
पार्टी ने भारत सिंह डाबी को पाटन , मितेश भाई पटेल (बकाभाई) को आणद,राजेशभाई चुडास्मा को जूनागढ़, गीता बेन राठवा को छोटा उदयपुर( सुरक्षित) से उम्मीदवार बनाया है। जसभाई बराड को तलाला विधानसभा की सीट से टिकट दिया गया है।