गुजरात: सड़क दुर्घटना में 4 युवकों की मौत

क्रिकेट मैच देखकर लौट रहे गुजरात के चार युवकों की आज तडके सूरत जिले के पलसाणा-धुलिया राष्ट्रीय राजमार्ग 53 पर उनकी तेज रफ्तार कार के डिवाइडर से टकरा जाने जाने के कारण मौत हो गयी।;

Update: 2017-10-26 13:03 GMT

सूरत। महाराष्ट्र के पुणे से भारत-न्यूजीलैंड एकदिवसीय क्रिकेट मैच देखकर लौट रहे गुजरात के चार युवकों की आज तड़के सूरत जिले के पलसाणा-धुलिया राष्ट्रीय राजमार्ग 53 पर उनकी तेज रफ्तार कार के डिवाइडर से टकरा जाने के कारण मौत हो गयी।

पुलिस ने बताया कि कार में सूरत के बारडोली के कंटाली गांव के पांच युवक सवार थे। आज तडके लगभग पांच बजे ऐना गांव के निकट इस दुर्घटना में एक की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि तीन ने अस्पताल में दम तोड दिया। एक अन्य को मामूली चोट पहुंची है। मृतकों की पहचान महेश पटेल, जीतेन्द्र पटेल, परेश पटेल और चिराग पटेल के तौर पर की गयी है।
 

Tags:    

Similar News