गुजरात : 4 भारतीय नौकाओं, 20 से अधिक मछुआरों को पाकिस्तान ने पकड़ा
पाकिस्तान मरीन सुरक्षा एजेंसी ने गुजरात में कच्छ जिले के जखौ तट से दूर अरब सागर में अंतर्राष्ट्रीय जल सीमा के पास से आज कम से कम चार भारतीय नौकाओं और इन पर सवार 20 से अधिक मछुआरों को पकड़ लिया;
By : एजेंसी
Update: 2018-03-28 17:30 GMT
पोरबंदर। पाकिस्तान मरीन सुरक्षा एजेंसी ने गुजरात में कच्छ जिले के जखौ तट से दूर अरब सागर में अंतर्राष्ट्रीय जल सीमा के पास से आज कम से कम चार भारतीय नौकाओं और इन पर सवार 20 से अधिक मछुआरों को पकड़ लिया।
भारतीय मछुआरा संघ के सचिव मनीष लोढारी ने बताया कि अब तक केवल चार ही नौकाओं और इन पर सवार करीब 24 मछुआरों को पकड़ कर पाकिस्तान ले जाने की पुष्टि हुई है।
चारों नौकाएं पोरबंदर से समुद्र में मछली पकड़ने गयी थीं। पकड़ी गयी नौकाओं की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि कुछ और नौकाओं को पकड़ने की अपुष्ट सूचना मिल रही है।