गुजरात : 26 जुआरी गिरफ्तार

गुजरात में राजकोट शहर के अलग-अलग स्थानों से कल रात पुलिस ने 26 जुआरियों को गिरफ्तार कर एक लाख रुपये से अधिक नकद राशि जब्त की है;

Update: 2017-07-31 15:15 GMT

राजकोट। गुजरात में राजकोट शहर के अलग-अलग स्थानों से कल रात पुलिस ने 26 जुआरियों को गिरफ्तार कर एक लाख रुपये से अधिक नकद राशि जब्त की है।

पुलिस ने आज बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर ए डिवीजन क्षेत्र में कोठारिया नाका के निकट छापा मारकर तीन जुआरियों को, आजीडेम क्षेत्र में सरघार गाम में छापा मारकर 10 जुआरियों को, मा. नगर क्षेत्र में आंबेडकर नगर शेरी नंबर 2/3 के निकट एक मकान पर छापा मारकर छह जुआरियों को और गांधीग्राम क्षेत्र में मनहरपुर गाम-2 के एक मकान पर छापा मारकर जुआ खेल रहे सात जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया।

उनके पास से कुल एक लाख 80 हजार 880 रुपये नकद तथा अन्य सामान बरामद किया गया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

Tags:    

Similar News