पंखे से लटका मिला गार्ड का शव

सेक्टर-16 की झुग्गी में एक गार्ड का शव पंखे से लटका मिला।;

Update: 2017-03-27 11:08 GMT

नोएडा। सेक्टर-16 की झुग्गी में एक गार्ड का शव पंखे से लटका मिला। झुग्गी मालिक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मृतक सेक्टर-16 स्थित एक बंद पड़ी कंपनी मेंं गार्ड की नौकरी करता था। पुलिस ने मृतक की पहचान शिवम (19) निवासी उन्नाव के रूप में की है। कोतवाली सेकटर-20 पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है। 

पुलिस के मुताबिक मूलरूप से उन्नाव निवासी शिवम सेक्टर-16 की झुग्गी में किराए पर रहता था। वह सेक्टर-16 स्थित एक बंद पड़ी कंपनी मेंं गार्ड की नौकरी करता था। शनिवार देर शाम 8 बजे झुग्गी मालिक ने शिवम का शव पंखे से लटका देखा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। मौके पर छानबीन करने पर पुलिस को सुसाइड नोट नहीं मिला। पुलिस का कहना है कि गार्ड ने आत्महत्या क्योंकि इसका अभी पता नहीं चल पाया है। फिलहाल परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। 
पत्नी रुठी तो पति ने की आत्महत्या 

मूलरूप से छपरा बिहार निवासी दिपेश कुमार पत्नी कमला के साथ सेक्टर-7 में किराए पर रहता था। वह सेक्टर-8 की एक कंपनी में काम करता था। 
शनिवार देर रात दिपेश का शव पंखे से लटका मिला। पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। इस संबंध में कोतवाली सेकटर-20 पुलिस का कहना है कि पूछताछ करने पर पता चला है कि मृतक का पत्नी से झगड़ा हुआ था। इसके बाद पत्नी रूठ कर कही चली गई हे। इससे परेशान होकर युवक ने आत्महत्या की होगी। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Tags:    

Similar News