अक्टूबर में जीएसटी एक लाख करोड़ रुपये को पार कर गया :अरुण जेटली

 अक्टूबर माह में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) एक लाख करोड़ रुपए को पार कर गया;

Update: 2018-11-01 14:32 GMT

नयी दिल्ली । अक्टूबर माह में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) एक लाख करोड़ रुपए को पार कर गया।

 वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज ट्वीट कर कहा जीएसटी की कम दरें, कर चोरी में कमी, जीएसटी अनुपालन बढ़ने, देश भर में समान कर और अधिकारियों का हस्तक्षेप नगण्य रह जाने के परिणाम स्वरूप अक्टूबर में जीएसटी कर संग्रह एक लाख करोड़ रुपये को पार कर गया।

GST collections for October 2018 have crossed Rs. 1 lakh crore. The success of GST is lower rates, lesser evasion, higher compliance, only one tax and negligible interference by taxation authorities.

— Arun Jaitley (@arunjaitley) November 1, 2018


 

देश में पिछले साल 30 जून की मध्य रात्रि से जीएसटी लागू किया गया था। 

Tags:    

Similar News