निगम अधिकारियों के लिए लगेगी जीएसटी की क्लास 

वस्तु एंव सेवा पर लगने वाला कर (जीएसटी) दक्षिणी दिल्ली नगर निगम को कहां तक प्रभावित कर रहा है;

Update: 2017-07-11 12:43 GMT

नई दिल्ली। वस्तु एंव सेवा पर लगने वाला कर (जीएसटी) दक्षिणी दिल्ली नगर निगम को कहां तक प्रभावित कर रहा है।

इस के तहत कौन कौन सी सेवाओं और शुल्कों में बढ़ोतरी होगी। इन सब बातों को लेकर निगम के आला अधिकारी असमंजस में हैं।

लिहाजा निगम के लेखा नियंत्रक ने शुक्रवार 14 जुलाई को जीएसटी पर एक कार्यशाला का आयोजन किया है। इस कार्यशाला में जहां निगम के सभी विभागों के अध्यक्ष ए आहरण .वितरण अधिकारी (डीडीओ) और अन्य संबंधित अधिकारी भाग लेंगे। वहीं, चार्टर्ड फर्म मैसर्ज दास गुप्ता एसोसिएट्स के कर विशेषज्ञ ए निगम के अधिकारियों को जीएसटी के बारे में शिक्षित करेंगे। 
 

Tags:    

Similar News