मध्यप्रदेश में ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल से ठप रहा किराना व्यापार

सियागंज किराना बाजार में बीता सप्ताह ट्रासपोर्टरों की हड़ताल से लगभग ठप रहा;

Update: 2018-07-29 11:43 GMT

इंदौर। सियागंज किराना बाजार में बीता सप्ताह ट्रासपोर्टरों की हड़ताल से लगभग ठप रहा। आसपास के पड़ौसी जिलों से न तो व्यापारी आए और न ही जिन्सों की सप्लाय हो सकी।

इससे शक्कर 3380 से 3400 के स्तर पर बनी रही। हालांकि शनिवार को शक्कर महंगी होकर 3420 रुपए बिकी। खोपरा गोला में ग्राहकी से सप्ताहांत तेजी रही। रवा, मैदा, बेसन के साथ साबूदाने में पूछपरख से हाजिर भाव मजबूती लिए रहे। 

स्थानीय किराना बाजार में सप्ताहांत शक्कर में भाव लगभग स्थिरता लिए रहे। कारोबार की शुरूआत में शक्कर 3380 से 3400 रुपये प्रति क्विंटल पर खुलने के बाद शनिवार को 3380 से 3420 रुपये होकर थमी। शक्कर एम में 3500 रुपये प्रति क्विंटल के स्तर पर सौदे हुए। शक्कर की दैनिक आवक 6 से 7 गाड़ी की रही। हालांकि शक्कर में आवक सप्ताहांत दो दिन ही हो पाई।

खोपरा गोला में खरीदी बढ़ी रही जिससे भाव ऊंचे रहे। सप्ताहांत खोपरा गोला महंगा बिका। साबूदाने में मांग बढऩे लगी है इससे भाव सुधार लिए रहे। हल्दी में दिसावर के साथ भाव ऊंचे रहे हालांकि उपभोक्ता मांग भी बढ़त लिए रही। आने वाले दिनों में ग्राहकी के दवाब से भावों में सुधार की संभावना है।

Full View

Tags:    

Similar News