ग्रेनो विलेजर्स ने जीता चेयरमैन कप
नोएडा प्राधिकरण के स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित चेयरमैन कप क्रिकेट टूर्नामेंट में ग्रेटर नोएडा विलेजर्स की टीम ने फाइनल मैच एकतरफा 85 रनों से जीत लिया....;
नोएडा। नोएडा प्राधिकरण के स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित चेयरमैन कप क्रिकेट टूर्नामेंट में ग्रेटर नोएडा विलेजर्स की टीम ने फाइनल मैच एकतरफा 85 रनों से जीत लिया।
फाइनल मैच में ग्रेटर नोएडा और बीएचईएल की टीम पहुंची। बीएचईएल की टीम ने टॉस जीतकर ग्रेटर नोएडा विलेजर्स को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रण किया। बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी ग्रेटर नोएडा विलेजर्स की टीम ने जबरदस्त शुरुआत की। ग्रेनो विलेजर्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में एक विकेट खोकर 219 रन का विशाल स्कोर बना दिया। टीम के सलामी बल्लेबाज अमित नागर ने 147 रन व देवेंद्र भाटी ने 50 रनों का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बीएचईएल की टीम 134 रनों बनाकर ढेर हो गई। इसमें नवीन ने 38 और जेवियर ने 25 रनों का योगदान दिया।
देवेंद्र भाटी ने तीन, गजे अमित नागर ने दो-दो विकेट झटके। अमित नागर को मैन ऑफ द मैच का खिताब से नवाजा गया। देवेंद्र भाटी मैन ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजे गए। नोएडा प्राधिकरण के सीईओ अमित मोहन प्रसाद ने ग्रेटर नोएडा विलेजर्स को 21 हजार कैश और विजेता ट्रॉफी देकर सममानित किया। जबकि, रनरअप बीएचईएल को 11 हजार कैश देकर सम्मानित किया। वहीं फुटबॉल और वॉलीबॉल की विजेता टीम को भी 21 हजार रकैश और ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।