नए साल पर दादरी से ग्रेनो परीचौक रोडवेज बस सेवा शुरू

नए साल पर दादरी से ग्रेटर नोएडा परीचौक तक आवागमन सुगम हो गया;

Update: 2019-01-02 11:02 GMT

ग्रेटर नोएडा। नए साल पर दादरी से ग्रेटर नोएडा परीचौक तक आवागमन सुगम हो गया। नव वर्ष पर दादरी शहर को परिवहन के क्षेत्र में एक नई सौगात मंगलवार की सुबह उस समय प्राप्त हुई जब विभाग द्वारा दादरी से परीचौक ग्रेटर नोएडा के लिए सीएनजी की नगर बस सेवा को संचालित किया गया। जिसके लिए आर्य प्रतिनिधि सभा के जिला उपाध्यक्ष डॉ. आनन्द आर्य  ने दादरी रोडवेज बस अड्डे पर फीता काटकर इसका शुभारंभ किया। विभाग ने फिलहाल एक बस इस रूट पर लगाई है, यदि सवारियों का रेस्पॉन्स अच्छा रहा तो और बसें लगाई जाएंगी। अभी चलाई बस नाईट -स्टे दादरी बस अड्डे पर करेगी जहां से सुबह 7 बजे रूपवास बाईपास होते हुए दादरी फाटक, तिलपता, देवला,सूरजपुर घण्टा चोक, कलक्ट्रेट,जगत मार्किट, परीचौक होकर ग्रेटर नोएडा डिपो (कासना) तक कुल 23 किलोमीटर की दूरी तय करेगी जिसका दादरी से परीचौक तक किराया 20 रुपए होगा।

बाकी दिन के  समय ग्रेटर नोएडा-नोएडा रुट पर चलकर यह बस शाम 6 बजे दादरी के लिए वापसी होगी। गौरतलब है कि आर्य प्रतिनिधि सभा इस बस सेवा के लिए काफी लम्बे से मांग करती रही है ताकि दादरी से ग्रेटर नोएडा जाने वाले  दैनिक यात्रियों के अलावा परीचौक से यात्री  मथुरा-बृन्दावन और आगरा के लिए भी बस पकड़ सकें। लेकिन सिर्फ  सुबह शाम की एकमात्र  इस बस सेवा को कई सामाजिक संगठनों ने आधा-अधूरा बताकर  दिन में भी बस सेवा बढ़ाने की मांग एआरएम ग्रेटर नोएडा लव कुमार से की है ।  

Full View

Tags:    

Similar News