ग्रेनो प्राधिकरण ने घंघोला में दो अवैध ईंट-भट्टे ढहाए, करीब 20 हजार वर्ग मीटर जमीन कराई कब्जा मुक्त

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने ग्राम घंघोला में अवैध रूप से चल रहे दो ईंट-भट्टों को गुरुवार को गिरा दिया;

Update: 2024-02-09 09:30 GMT

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने ग्राम घंघोला में अवैध रूप से चल रहे दो ईंट-भट्टों को गुरुवार को गिरा दिया।

कब्जा मुक्त हुई करीब 20 हजार वर्ग मीटर जमीन को अपने कब्जे में ले लिया है। मुआवजे की दर से भी जमीन की कीमत करीब 8 करोड़ रुपये है, जबकि बाजार दर से इसकी कीमत करीब 40 करोड़ रुपये होने का आकलन है।

दरअसल, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने अधिसूचित एरिया में अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में प्राधिकरण की टीम ने दो अवैध ईंट-भट्टे गिराकर जमीन खाली करा ली।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी हिमांशु वर्मा ने बताया कि गांव घंघोला में भाटी व योगी के नाम से दो अवैध ईंट-भट्टे चल रहे थे। प्राधिकरण ने इनको हटाने के लिए नोटिस जारी की थी, लेकिन इन पर कोई असर नहीं हुआ, जिसके चलते प्राधिकरण ने कार्रवाई की।

परियोजना विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक नागेंद्र सिंह के नेतृत्व में प्राधिकरण के सुरक्षाकर्मियों व अन्य टीम ने मिलकर दोनों ईंट-भट्टों को ढहा दिया। जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त करा लिया गया।

Full View

Tags:    

Similar News