जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों ने पुलिस बल पर किया ग्रेनेड हमला
आज एकबार फिर आतंकवादियों ने शोपियां में पुलिस बल पर ग्रेनेड से हमला किया;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2018-06-04 14:00 GMT
श्रीनगर। आज एकबार फिर आतंकवादियों ने शोपियां में पुलिस बल पर ग्रेनेड से हमला किया। खबर आ रही है कि इस हमले में सेना को तो कोई नुकसान नही हुआ , 6 लोग ज़ख्मी हो गए हैं।
आपको बता दें कि रमजान के चलते सरकार ने सेना को कार्यवाही न करने के निर्देश दिए थे लेकिन लगातार आतंकी जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ कर रहे हैं। इसके साथ-साथ पाकिस्तान की तरफ से लगातार गोलीबारी की जा रही है, जिसका भारतीय सेना मुहतोड़ जवाब दे रही।
कल ही पाकिस्तान की तरफ से की गई गोलीबारी में भारतीय सेना के दो जवान शहीद हो गए और उनका पार्थिव शरीर आज उनके गांव लाया गया है। जिसके बाद परिवार में शोक है।