सीआरपीएफ के शिविर पर ग्रेनेड से हमला

आतंकवादियों ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में केन्द्रीय रिजर्ब पुलिस बल (सीआरपीएफ) के शिविर पर आज रात ग्रेनेड से हमला किया;

Update: 2017-06-21 16:37 GMT

श्रीनगर। आतंकवादियों ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में केन्द्रीय रिजर्ब पुलिस बल (सीआरपीएफ) के शिविर पर आज रात ग्रेनेड से हमला किया।

सीआरपीएफ के प्रवक्ता ने यूनीवार्ता को बताया कि आतंकवादियों ने जिले के त्राल बाला इलाके में सीआरपीएफ़ की 180 बटालियन के शिविर पर पहले 2 यूबीजीएल ग्रिनेड दागे और उसके बाद कुछ राउंड गोलीबारी की।

हालांकि ग्रेनेड फटे नहीं जिससे किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की।
एक सप्ताह के अंदर इस शिविर पर आतंकवादियों का यह दूसरा हमला है।

सुरक्षाबलों ने आतंकवादियो को पकड़ने के लिए व्यापक तलाशी अभियान चला रखा है।

Tags:    

Similar News