ग्रेटर नोएडा: यमुना एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा,8 लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश में यमुना एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार को यात्रियों से भरी एक बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई
By : एजेंसी
Update: 2019-03-29 11:18 GMT
ग्रेटर नोएडा । उत्तर प्रदेश में यमुना एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार को यात्रियों से भरी एक बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई, जिसके चलते आठ लोगों की मौत हो गई और तीन दर्जन से ज्यादा घायल हो गए। घटना गौतमबुद्ध नगर जिले के राबुपुरा में सुबह पांच बजे हुई।
एक अधिकारी ने बताया कि घायलों को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त बस से बाहर निकाला गया और पास के अस्पतालों में ले जाया गया।
दर्जन भर से ज्यादा यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस ने कहा कि प्रथम दृष्ट्या मालूम पड़ता है कि अंधेरे में चालक ने ट्रक नहीं देखा होगा और पीछे से टक्कर मार दी।
टक्कर के चलते बस के आगे के हिस्से को काफी नुकसान पहुंचा।
आसपास के ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया और बचाव कार्य में भी मदद की।