मायावती के भाई आनंद समेत चार के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज

ग्रेटर नोएडा ! बसपा के राष्टï्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के भाई आंनद कुमार समेत चार के खिलाफ सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।;

Update: 2017-05-06 04:09 GMT

फ्लैट बुकिंग के नाम पर 13.70 लाख रुपए हड़पने का आरोप

ग्रेटर नोएडा !  बसपा के राष्टï्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के भाई आंनद कुमार समेत चार के खिलाफ सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। इयके अलावा करीब दस अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट व धमकी देने का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर सीआरपीसी की धारा 156 तीन के तहत मामला दर्ज किया है।
ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-जीटा-एक स्थित आम्रपाली ग्रेंड में रहने वाले राजेंद्र कुमार शर्मा दिल्ली स्टेट इंडस्ट्रीयल एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट कारपोरेशन में कार्यरत थे। 2014 में सेवानिवृत्त हो गए। राजेंद्र कुमार शर्मा की पत्नी मंजू शर्मा ने आरोप लगाया कि सेवानिवृत्त के बाद उनके पति फ्लैट खरीदने का फैसला लिया। इस दौरान उनकी मुलाकात जीएनआईटी कॉलेज के दीपक गुप्ता ने उनके कॉलेज में हुई। दीपक ने उनकी मुलाकात नोएडा प्राधिकरण के कंसल्टेंट बताकर राजीव शर्मा से कराई। उन्होंने राजेंद्र कुमार को सस्ते में फ्लैट दिलाने का वादा किया। राजीव शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के भाई आनंद कुमार का कंपनी का पाटर्नर  बताया। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस‘-वे पर सेक्टर-150 में उन्हें फ्लैट दिखाया। कोरस प्रोजेक्ट में बुंक करा दिया। जिसकी कुल कीमत 53 लाख 48 हजार रुपए बताई गई। मंजू शर्मा का आरोप है कि दो मई 2014 को दीपक गुप्ता, राजीव शर्मा, उनकी पत्नी मोनिका व आनंद कुमार के समक्ष आठ लाख रुपए का चेक पंजाब नेशनल बैंक का दिया। इसके अलावा पांच लाख 70 हजार रुपए नकद लिया गया। जिसकी उन्हें रसीद नहीं दी गई। बाद में इन लोगों ने कंपनी का नाम बदल दिया और राजेंद्र शर्मा  व उनकी पत्नी को विश्वास में लिया कि कंपनी बदलने के बाद भी उन्हें फ्लैट मिलेगा। मंजू शर्मा का आरोप है कि फ्लैट बुक कराने के बाद आज तक उन्हें कब्जा नहीं मिला। दो अप्रैल को जिस जगह पर फ्लैट दिखाया गया वहां जाकर देखा तो कोई काम नहीं चल रहा था। मौके पर सिर्फ एक गड्ढा खोद कर छोड़ दिया गया। मंजू व उनके पति राजेंद्र ने जब फ्लैट को लेकर प्राधिकरण से जानकारी की तो पता चला कि जिस जगह पर उन्हें जमीन दिखाई गई थी वह लोजिक्स कंपनी के नाम पर है, प्राधिकरण उनका आबंटन निरस्त कर चुका है। मंजू ने जब दीपक गुप्ता व उनके साथियों से मिलकर ब्याज के साथ पैसा वापस मांगा तो कुछ लोगों को घर पर भेजकर जान से मारने की धमकी दी गई और रसीद वापस देने के लिए दबाव डाला।

मंजू ने जब इसकी शिकायत संबंधित थाने व एसएसपी के यहां की तो कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद उन्होंने अपने वकील के माध्यम से अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के यहां आवेदन कर 153 तीन के तहत मामला दर्ज कराने का अनुरोध किया। कोर्ट ने सुनवाई के बाद सूरजपुर कोतवाली पुलिस को मामला दर्ज कर सात दिन के अंदर न्यायालय को सूचित करने का निर्देष दिया। कोर्ट के आदेश पर शुक्रवार सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने बसपा के राष्टï्रीय उपाध्यक्ष आनंद शर्मा, दीपक गुप्ता, राजीव शर्मा व मोनिका शर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी के मामला दर्ज किया और दस अज्ञात लोगों के खिलाफ  मारपीट व धमकी देने का मामला दर्ज किया। सूरजपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनीश सक्सेना ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मामला दर्ज कर लिया गया और मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Tags:    

Similar News