ग्रेटर नोएडा : हवन पूजन के साथ बीएएमएस नए सत्र का हुआ शुभारम्भ
ईशान आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एण्ड रिसर्च सेंटर, ग्रेटर नोएडा में बी.ए.एम.एस. 2022-23 बैच का सत्र वैदिक हवन और ओरिएंटेशन के साथ प्रारम्भ हुआ;
ग्रेटर नोएडा। ईशान आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एण्ड रिसर्च सेंटर, ग्रेटर नोएडा में बी.ए.एम.एस. 2022-23 बैच का सत्र वैदिक हवन और ओरिएंटेशन के साथ प्रारम्भ हुआ। बी.ए.एम.एस. के नवागतुंक छात्रों को स्वागत समारोह वैदिक हवन के साथ किया गया।
इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन डॉ. डी. के. गर्ग, प्रोफेसर डॉ. ए.के. शर्मा, प्रोफेसर डॉ. जसविंदर कौर, सी.ई.ओ. तुषार आर्य, अमन आर्य, प्रोफेसर डॉ. अंकुश अवध, डॉ. नितिका गंजू, डॉ. अनुप मिश्रा, डॉ. साक्षी बक्शी, डॉ. किरण, डॉ. प्राची, डॉ. आर.पी. सिंह, डॉ नावीद खान एवं डॉ. प्रतीक अग्रवाल आदि आयुर्वेद कॉलेज के समस्त डॉक्टर, स्टाफ और संस्थान के सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
संस्थान के चेयरमैन डॉ.डी. के गर्ग के द्वारा आयुर्वेद की महानता एवं आधुनिक काल में इसकी उपयोगिता से नवागतुक छात्रों को अवगत कराया और छात्रों को मेहनत एवं मनुष्यों को निःस्वार्थ भाव से भविष्य में चिकित्सा सेवा प्रदान करने सलाह दी।
प्रोफेसर डॉ. जसविंदर कौर ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि चिकित्सा शिक्षा अपने आप में एक विशेष शिक्षा है, जिसमें छात्र उत्तीर्ण होकर समाज की सेवा करते है आपका भविष्य बहुत उज्जवल है क्योंकि विश्वभर में आयुर्वेद का बहुत ही मांग है और कोविड-19 के बाद आयुर्वेद आधारित चिकित्सा की ओर लोगो का रूझान बढ़ा है।
उन्होंने छात्र-छात्राओं को श्चरक शपथ का संकल्प दिलवाया और में सफल एवं उज्जवल भविष्य की कामना।