ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी की पत्नी का निधन

ग्रेटर नोएडा में तैनात ओएसडी व आईएएस अधिकारी सौम्य श्रीवास्तव की पत्नी सुप्रिया श्रीवास्तव का शनिवार सुबह निधन हो गया;

Update: 2023-01-01 04:29 GMT

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा में तैनात ओएसडी व आईएएस अधिकारी सौम्य श्रीवास्तव की पत्नी सुप्रिया श्रीवास्तव का शनिवार सुबह निधन हो गया। वह लगभग 46 वर्ष की थीं। वह लंबे समय से बीमार थीं।

करीब 5 वर्ष पहले सुप्रिया श्रीवास्तव को ब्रेन हेमरेज हुआ था, तभी से उनका इलाज चल रहा था। उनका अंतिम संस्कार शनिवार 31 दिसंबर 2022 को दोपहर करीब 12 बजे सेक्टर 94 स्थित अंतिम निवास में कर दिया गया। पेशे से शिक्षिका रह चुकीं सुप्रिया श्रीवास्तव ने बीएड, एमफिल, पीएचडी और नेट भी क्वालीफाई कर रखा था।

स्वास्थ्य खराब होने से पूर्व वह वीएमएलजी कॉलेज गाजियाबाद में असिस्टेंट प्रोफेसर भी रह चुकी थीं।

Full View

Tags:    

Similar News