ग्रेटर नोएड: कौशल्या वर्ल्ड स्कूल की तीन बसें जब्त

उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा में आज सुबह परिवहन विभाग, शिक्षा विभाग और अग्निशमन विभाग ने कौशल्या वर्ल्ड स्कूल का औचक निरीक्षण कर तीन बसों को जब्त कर लिया है;

Update: 2017-10-25 16:37 GMT

ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा में आज सुबह परिवहन विभाग, शिक्षा विभाग और अग्निशमन विभाग ने कौशल्या वर्ल्ड स्कूल का औचक निरीक्षण कर तीन बसों को जब्त कर लिया है।

ग्रेटर नोएडा के कौशल्या वर्ल्ड स्कूल पर आज सुबह तीनों विभागों की टीम ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान तीन बसों के फिटनेस सर्टिफिकेट समाप्त पाए गए। इन बसों के संबंध में अगस्त माह में स्कूल प्रबंधक को नोटिस देकर सितंबर 2017 तक बसों की फिटनेस कराने का निर्देश दिये गये थे लेकिन इसके बावजूद भी स्कूल प्रबंधन ने बसों की फिटनेस सर्टिफिकेट प्राप्त नहीं किए।

जिला प्रशासन ने स्कूल के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बसों को जब्त कर, कोतवाली कासना, ग्रेटर नोएडा में जमा कर दिया। गौरतलब है कि मंगलवार की रात स्कूल के प्रबंधन से जुड़े एक व्यक्ति को पुलिस ने 12 वर्षीय छात्र के यौन उत्पीड़न के मामले में गिरफ्तार कर लिया।


Full View

Tags:    

Similar News