'ग्रेट नोएडा फेस्ट में' 11 कलाकार करेंगे धमाल!
यहां की गौड़ सिटी स्टेडियम में दो दिनी 'ग्रेट नोएडा फेस्ट' का आयोजन किया जा रहा है;
By : एजेंसी
Update: 2018-10-30 22:17 GMT
ग्रेटर नोएडा (उप्र)। यहां की गौड़ सिटी स्टेडियम में दो दिनी 'ग्रेट नोएडा फेस्ट' का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें जानेमाने गायक-गायिका और बतौर डीजे अपनी पहचान बना चुके 11 कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। विज्ञप्ति के अनुसार, अस्तित्व डेल्ही इंडी प्रोजेक्ट और स्पर्श सुरवंश प्रोजेक्ट से जुड़े कलाकार परमीश, नवाब, सुखे, कमाल खान, विशेष, डीजे गौरी, डीजे जुल्फी, डीजे अंकिता, रॉकनामा, डीजे योगी व मन्नत नूर 3 व 4 नवंबर को दोपहर 12 बजे से अपनी कला के नमूने पेश करेंगे।