सड़क दुर्घटना में दादी, नवजात पोते की मौत

राजस्थान में अलवर जिले के खुशखेड़ा थाना क्षेत्र में मंगलवार को सुबह पिकअप और कार की टक्कर से दादी और उसके पोते की मौत हो गई;

Update: 2020-09-08 22:51 GMT

अलवर। राजस्थान में अलवर जिले के खुशखेड़ा थाना क्षेत्र में मंगलवार को सुबह पिकअप और कार की टक्कर से दादी और उसके पोते की मौत हो गई, जबकि दो परिजन घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों ने बताया मंगलवार को उस्मान खान की पत्नी जुम्मी अस्पताल से अपनी पुत्रवधू जच्चा-बच्चा को छुट्टी मिलने पर कार से अपने गांव जा रही थी कि एक पिकअप चालक ने कार को टक्कर मार दी। इससे चार लोग घायल हो गये।

पुलिस ने बताया कि इत्तिला मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की सहायता से घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने महिला जुम्मी (55) और उनके दो दिन के नवजात पोते को मृत घोषित कर दिया, जबकि दो घायलों का उपचार शुरू किया गया। ये सभी टपूकड़ा थाना क्षेत्र के गांव धीरियावास के निवासी बताए गए हैं।

Full View

Tags:    

Similar News