ग्रैमी पुरस्कार विजेता रोजर सांचेज भारत में देंगे प्रस्तुति
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रोजर सांचेज मई में 'बॉयलर रूम एक्स बडवेइजर्स डिस्कवर वट्स ब्रूइंग' नामक एक संगीत कार्यक्रम के तीसरे संस्करण में प्रस्तुति देने के लिए भारत आएंगे;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-04-29 13:36 GMT
नई दिल्ली| ग्रैमी पुरस्कार विजेता रोजर सांचेज मई में 'बॉयलर रूम एक्स बडवेइजर्स डिस्कवर वट्स ब्रूइंग' नामक एक संगीत कार्यक्रम के तीसरे संस्करण में प्रस्तुति देने के लिए भारत आएंगे।
इस संबंध में जारी एक बयान के मुताबिक, मुंबई और बेंगलुरु के बाद तीसरा संस्करण नौ मई को यहां आयोजित होगा।
जुलाई 2016 में इसकी शुरुआत के बाद से कार्यक्रम का आयोजन मुंबई, सैंटियागो, फिलाडेल्फिया,लॉस एंजिल्स और मियामी में हो चुका है। सांचेज को वर्ष 2003 में 'नो डाउट्स हेल्ला गुड' के लिए सर्वश्रेष्ठ रीमिक्स रिकॉर्डिग का ग्रैमी अवॉर्ड मिला है।
बयान में कहा गया है कि बॉयलर रूम भारतीय संगीत प्रशंसकों के बीच एक चिरपरिचित नाम है। मुंबई और बेंगलुरु से मिली बेहतरीन प्रतिक्रिया संकेत देती है कि भारतीय दर्शक ऐसी प्रस्तुतियों को पसंद करते हैं।