ग्रामीण डाक सेवकों ने की बोनस मांग
अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के बैनर तले आज रायपुर में ग्रामीण डाक सेवकों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार से बोनस की मांग की;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2020-10-21 03:07 GMT
पिथौरा। अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के बैनर तले आज रायपुर में ग्रामीण डाक सेवकों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार से बोनस की मांग महंगाई भत्ता देने एवं 10000 के एडवांस राशि को ग्रामीण डाक सेवकों को भीदेने की मांगों को लेकर प्रदर्शन किया ज्ञात हो कि डाक कर्मचारियों को प्रतिवर्ष दीपावली पूर्व बोनस राशि मिल जाती है लेकिन इस वर्ष अब तक घोषणा नहीं होने से कर्मचारियों में निराशा का माहौल है ग्रामीण डाक कर्मचारियों ने केंद्र सरकार से ग्रामीण डाक सेवकों को नियमित करने की भीमांग किया है केंद्र सरकार द्वारा शीघ्र ही बोनस की घोषणा नहीं होने पर जबरदस्त आंदोलन की भी चेतावनी दिया है।