कुली नं 1 के रीमेक के लिए वरूण को गोविंदा की बधाई

बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा ने कुली नं 1 के रीमेक के लिये वरूण धवन को बधाई दी है।;

Update: 2020-02-21 15:26 GMT

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा ने कुली नं 1 के रीमेक के लिये वरूण धवन को बधाई दी है।

बॉलीवुड निर्देशक डेविड धवन इन दिनों अपने बेटे वरुण धवन और सारा अली खान के साथ फिल्म कुली न. 1 बना रहे हैं। यह फिल्म वर्ष 1995 में प्रदर्शित गोविंदा और करिश्मा कपूर स्टारर फिल्म कुली न. 1 का ऑफिशियल रीमेक है। गोविंदा ने अपनी हिट आइकॉनिक फिल्म के रीमेक के लिए वरुण को बधाईयां दीं।

गोविंदा ने कहा कि सभी अच्छी फिल्मों के रीमेक बनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कैसे उन्हें बताया जाता है कि कोई दूसरा एक्टर उनकी तरह दिखता, बात करता या नाचता है और ये सुनकर उन्हें अच्छा लगता है। जो भी एक्टर आज सफल हो रहा है वो अपने सीनियर्स से प्रेरणा ले रहा है।गौरतलब है कि कुली न. 1 के गाने की शूटिंग गोवा में चल रही है। यह फिल्म आगामी एक मई को रिलीज होगी।

Full View

Tags:    

Similar News