राज्यपाल लोगों की इच्छा अनुरूप कार्य करें: सिब्बल

वरिष्ठ कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने शनिवार को कहा कि राज्यपाल लोकतांत्रिक तरीके से जनता द्वारा चुनी गयी सरकार के साथ मिलकर कार्य करें।

Update: 2020-01-18 18:53 GMT

कोझीकोड। वरिष्ठ कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने शनिवार को कहा कि राज्यपाल लोकतांत्रिक तरीके से जनता द्वारा चुनी गयी सरकार के साथ मिलकर कार्य करें।

केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री पिनारई विजयन के बीच राज्य सरकार द्वारा नागरिकता (संशोधन) कानून (सीएए) के खिलाफ बिना उनकी जानकारी के उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर करने के खिलाफ हुए विवाद पर श्री सिब्बल ने कहा कि राज्यपाल को भी कानून के दायरे में रहकर काम करना होता है और वह खुद कानून से बंधे हुए हैं।

राज्यपाल द्वारा राज्य सरकार की याचिका का विरोध करने पर उनकी आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि राज्यपाल अपने आप को भगवान से ऊपर समझते हैं। श्री सिब्बल ने कहा कि राज्यपाल विधानसभा द्वारा सीएए के खिलाफ एकमत होकर पास किए गए प्रस्ताव को स्वीकार करने के लिए बाध्य हैं।

Full View

Tags:    

Similar News