राज्यपाल ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी के जन्मदिन के अवसर पर उन्हें किया नमन
छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस पर उन्हें नमन किया है;
By : एजेंसी
Update: 2023-12-24 22:56 GMT
रायपुर। छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस पर उन्हें नमन किया है।
राज्यपाल ने पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती की पूर्व संध्या पर आज यहां जारी संदेश में कहा कि श्री वाजपेयी एक महान राजनेता, विराट व्यक्तित्व, महान वक्ता, लेखक व बहुमुखी
प्रतिभा के धनी होने के साथ-साथ एक जननायक थे। श्री वाजपेयी के जन्मदिवस को सुशासन दिवस के रूप में भी मनाया जाता है।
श्री हरिचंदन ने सुशासन दिवस की शुभकामना देते हुए कहा कि श्री वाजपेयी जी के आदर्शों को हम जीवन में उतारने का संकल्प लें।