गोवा की राज्यपाल ने बकरीद की बधाई दी
गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने राज्य के नागरिकों खासकर मुस्लिम भाई-बहनों को आज ईद-उल-जुहा की बधाई दी
By : एजेंसी
Update: 2017-09-02 13:58 GMT
पणजी। गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने राज्य के नागरिकों खासकर मुस्लिम भाई-बहनों को आज ईद-उल-जुहा की बधाई दी। सिन्हा ने अपने शुभकामना संदेश में कहा,“ईद-उल-जुहा के अवसर पर मैं सभी नागरिकों, खासतौर पर मुस्लिम भाई-बहनों को हार्दिक बधाई देती हूं।
पैंगबर इब्राहिम, अल्लाह के आदेश पर अपनी ओर से अपनी सबसे प्यारी चीज यानी अपने बेटे की कुर्बानी दे चुके थे। यह अल्लाह के प्रति सच्ची आस्था और समर्पण का त्योहार है। ” उन्होंने कहा ,“मैं इस अवसर पर गोवा के लोगों से आपसी सौहार्द और भाईचारा की गौरवशाली परम्परा को बनाये रखने की अपील करती हूं।”