राज्यपाल केशरीनाथ ने बिहारवासियों को दी दुर्गापूजा की बधाई

बिहार के राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने राज्य और देश के लोगों को दुर्गापूजा और विजयादशमी की बधाई और शुभकामनाएं दी;

Update: 2017-09-28 18:43 GMT

पटना। बिहार के राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने राज्य और देश के लोगों को दुर्गापूजा और विजयादशमी की बधाई और शुभकामनाएं दी।

राज्यपाल ने आज यहां अपने शुभकामना संदेश में कहा कि ‘विजयादशमी’ अन्याय पर न्याय, असत्य पर सत्य, अहंकार पर विनम्रता तथा बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व है।

राज्यपाल ने अनुरोध किया है कि सबलोग भाईचारा और प्रेमपूर्वक इस त्योहार को आयोजित करें ताकि भारतवर्ष की गौरवशाली सांस्कृतिक परम्परा एवं राष्ट्रीय एकता सुदृृढ़ और सशक्त हो सके।

वहीं, श्री त्रिपाठी ने राज्यवासियों से मुहर्रम का त्योहार शांति, प्रेम और आपसी भाईचारा को कायम रखते हुये मनाने की अपील की है।

राज्यपाल ने कहा, “अन्याय और शोषण के विरुद्ध सच्चाई और ईमानदारी के रास्ते पर चलते हुए हजरत इमाम हुसैन साहब ने अपनी शहादत दी थी।

‘मुहर्रम’ की दसवीं तारीख को हम उनकी शहादत को याद कर देश में शांति और भाईचारा सुदृढ़ करने के लिए संकल्प लेते हैं।”

उन्होंने बिहारवासियों से अपील की है कि राष्ट्रीय एकता को मजबूती प्रदान करने के लिए सबलोग मिलकर समाज में सद्भावना और प्रेम विकसित करें।

Full View

Full View

Tags:    

Similar News