फतेहपुर के दो दिवसीय दौरे पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल आज यहां दो दिवसीय दौरे पर आयेंगे।;
By : एजेंसी
Update: 2019-09-12 13:40 GMT
फतेहपुर । उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल आज यहां दो दिवसीय दौरे पर आयेंगे।
आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि श्रीमती आनंदीबेन पटेल शांम को यहां पहुचेंगी और यहां कस्तूरबा विद्यालय का निरीक्षण करेंगी।
जिलाधिकारी संजीव सिंह ने बताया कि राज्यपाल अपने दो दिवसीय दौरे में कस्तूरबा विद्यालय का निरीक्षण करेंगी और हसनपुर में आधुनिक खेती का अवलोकन करेंगी। उन्होंने कहा राज्यपाल इसके अलावा किसानों और महिला समूहों के साथ बैठक भी करेंगी।