सरकार पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतें को वापस ले: कांग्रेस

कांग्रेस ने पेट्रोल और डीजल की कीमतें आसमान पर पहुंचाकर आम उपभोक्ता की जेब पर डकैती डालने का आरोप लगाया;

Update: 2018-01-16 18:34 GMT

नयी दिल्ली।  कांग्रेस ने पेट्रोल और डीजल की कीमतें आसमान पर पहुंचाकर आम उपभोक्ता की जेब पर डकैती डालने का आरोप लगाते हुए आज सरकार से तेल की बढ़ी कीमतें तत्काल वापस लेकर लोगों को राहत देने की मांग की।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने यहां पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पेट्रोल की कीमत इस समय 70 से 75 रुपए प्रति लीटर है जबकि यह दर 40 से 45 रुपए प्रति लीटर होनी चाहिए। एक लीटर पेट्रोल पर 30 रुपए का फर्क बहुत ज्यादा है और मोदी सरकार आम उपभोक्ता की जेब पर डाका डाल रही है।

उन्होंने कहा कि पेट्रोल ,डीजल के दाम पहले कभी इस स्तर तक नहीं बढाए गए थे। कांग्रेस की सरकार के समय एक बार कच्चे तेल के दाम अंतरराष्ट्रीय बाजार में 150 रुपए प्रति बैरल तक पहुंच गए थे लेकिन उस समय भी इस स्तर पर तेल के दाम नहीं बढाए गए।

तिवारी ने इसे जनता की जेब पर डकैती करार दिया और कहा कि मोदी सरकार ने तेल के नौ लाख करोड़ रुपए डकार लिए हैं और अब उसकी वसूली आम उपभोक्ता से कर रही है। उन्होंने कहा कि जनता को उचित मूल्य पर तेल मिलना चाहिए। मोदी सरकार को तेल की कीमतें आसमान पर पहुंचा कर आम आदमी के जीने का अधिकार नही छीनना चाहिए।

 

Tags:    

Similar News