फिर शुरू होने वाला है सरकार गिराने का खेल : गहलोत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एक बार फिर से राज्य में उनकी सरकार गिराने की कोशिश कर रही है

Update: 2020-12-06 03:04 GMT

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एक बार फिर से राज्य में उनकी सरकार गिराने की कोशिश कर रही है। गहलोत ने कहा कि इस साल की शुरुआत में राजनीतिक संकट के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राज्य के बागी विधायकों से मुलाकात की थी।

गहलोत ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने बागी विधायकों से मुलाकात की और उन्हें बताया कि उन्होंने पांच सरकारों को तो गिरा दिया है और जल्द ही छठी सरकार को भी गिरा देंगे।

सिरोही जिले में कांग्रेस पार्टी के कार्यालय का उद्घाटन करते हुए गहलोत ने यह प्रतिक्रिया दी। गहलोत की सरकार पर जुलाई में उस वक्त खतरा उत्पन्न हो गया था, जब सचिन पायलट की अगुवाई में कांग्रेस के एक बागी गुट ने सरकार से अलग होने की चेतावनी दी थी। गहलोत ने कहा कि बैठकों में शामिल विधायकों ने उन्हें सारी जानकारी दी थी।

राजस्थान के मुख्यमंत्री ने कहा, "उन्होंने राजस्थान की सरकार को गिराने की कोशिश की। अमित शाह और धर्मेंद्र प्रधान से मिलने के बाद विधायकों ने उन्हें बताया कि वे शाह को केंद्र के गृहमंत्री के तौर पर देखकर लज्जित हैं।"

गहलोत ने कहा, "विधायकों से कहा गया था कि पहले भी पांच सरकारें वे गिरा चुके हैं और यह छठी सरकार होगी, जो गिरेगी। भाजपा इसी तरह साजिशें करती रही है।"

गहलोत ने कहा कि इस घटनाक्रम के दौरान कांग्रेस नेता अजय माकन, रणदीप सुरजेवाला, अविनाश पांडे यहां आकर बैठ गए। इन सभी ने नेताओं को बर्खास्त करने का फैसला किया, तब जाकर सरकार बची।

गौरतलब है कि कुछ महीने पहले ही अशोक गहलोत की सरकार गिरते-गिरते बची थी, जब उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट अपने खेमे के विधायकों के साथ बागी हो गए थे। हालांकि बहुमत परीक्षण से पहले कांग्रेस नेतृत्व ने किसी तरह पायलट को मना लिया था।

Full View

Tags:    

Similar News