सरकार शीर्ष 50 ऋण बकाएदारों के नाम बताए : राहुल गांधी

कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज लोकसभा में सरकार से मांग की कि वह शीर्ष 50 ऋण बकाएदारों के नाम उजागर करे;

Update: 2020-03-16 13:50 GMT

नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज लोकसभा में सरकार से मांग की कि वह शीर्ष 50 ऋण बकाएदारों के नाम उजागर करे। प्रश्न क्रमांक 305 पर सूचीबद्ध था। राहुल गांधी ने सरकार से नाम देने और बकाएदारों से कर्ज वसूलने के लिए उठाए जा रहे कदमों की जानकारी मांगी।

राहुल ने लोकसभा में कहा, "प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) कहते हैं कि जिन्होंने बैंकों से कर्ज लिया और देश छोड़कर भाग गए हैं, उन्हें वापस लाया जाएगा। मैंने बकाएदारों के नाम जानने चाहे, लेकिन जवाब नहीं मिला। मेरा सवाल है कि शीर्ष 50 ऋण बकाएदार कौन हैं?"

मैने आज सदन में प्रश्नकाल के दौरान सरकार से सीधा सवाल पूछा कि भारतीय बैकों के वो 50 सबसे बड़े कर्ज ग़बन करनेवाले कौन है? उनके क्या नाम है? सरकार ने अपने जबाब में फिर इधर उधर की बात की मगर किसी का नाम तक बताना उचित नही समझा। pic.twitter.com/SO3M1scHAF

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 16, 2020

राहुल गांधी के सवाल का जवाब देने वित्त राज्य मंत्री उठे, लेकिन कांग्रेस नेताओं ने आपत्ति जताई और वित्त मंत्री से जवाब की मांग की। इसके संदर्भ में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने कहा कि मंत्री प्रश्न का उत्तर दे सकते हैं।

राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि सभी नाम साइट पर उपलब्ध हैं और अधिकतर ऋण संप्रग (संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन) सरकार के कार्यकाल के दौरान दिए गए।

Full View

Tags:    

Similar News