सीबीआई जांच में घिरे मंत्रियों के नाम को सार्वजनिक करे सरकार:कांग्रेस

कांग्रेस ने आज आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंत्रिपरिषद के फेरबदल में कुछ मंत्रियों को इसलिए हटाने जा रहे हैं कि उनके नाम एक घोटाले की सीबीआई जांच में आए हैं;

Update: 2017-09-02 18:06 GMT

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने आज आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंत्रिपरिषद के फेरबदल में कुछ मंत्रियों को इसलिए हटाने जा रहे हैं कि उनके नाम एक घोटाले की सीबीआई जांच में आए हैं, पार्टी ने इसके मद्देनजर प्रधानमंत्री से इन मंत्रियों के नाम तथा संबंधित घोटाले काे सार्वजनिक करने और उनके खिलाफ कानून कार्रवाई करने की मांग की है।

कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि मीडिया की खबरों के अनुसार घोटोले की तहकीकात में केंद्रीय जांच ब्यूरा (सीबीआई) कुछ मंत्रियों के बारे कुछ तथ्य सामने आए हैं। उनके खिलाफ गंभीर आरोप हैं। इन मंत्रियों से पल्ला झाड़ने के लिए मोदी सरकार उन्हें मंत्रिपरिषद से हटा रही है लेकिन यह पर्याप्त नहीं है और उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि इन मंत्रियों के नाम सामने नहीं लाए जा रहे हैं लेकिन देश की प्रमुख जांच एजेंसी इनसे जुड़े घोटाले की जांच कर रही है और घोटाला सामान्य नहीं है। घोटाला में शामिल मंत्रियों के नाम सामने आने चाहिए और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए। श्री सिंघवी ने कहा कि देश की जनता को यह बताया जाना चाहिए कि सीबीआई ने इन मंत्रियों के खिलाफ किस घोटाले में जांच की है यह सृजन घोटाले, मेडिकल घोटाले या कोई और घोटाला है।
 

Tags:    

Similar News