न्यूनतम समर्थन मूल्य को लेकर आशंका दूर करे सरकार : मनीष तिवारी

कांग्रेस सासंद मनीष ने कहा है कि संसद में पारित हुए कषि संबंधी दो विधेयकों और आवश्यक वस्तु विधेयक के कारण देश के किसानों को आशंका है कि सरकारी एजेंसियां किसान उत्पादों की खरीद करती रहेंगी या नहीं;

Update: 2020-09-22 00:20 GMT

नई दिल्ली। कांग्रेस सासंद मनीष तिवारी ने कहा है कि संसद में पारित हुए कषि संबंधी दो विधेयकों और आवश्यक वस्तु विधेयक के कारण देश के किसानों को आशंका है कि सरकारी एजेंसियां किसान उत्पादों की खरीद करती रहेंगी या नहीं।

लोकसभा में शून्यकाल के दौरान सोमवार को श्री तिवारी ने यह मसला उठाते हुए कहा कि सरकार को यह आश्वासन देना चाहिए कि सरकारी खरीद जारी रहेगी और न्यूनतम समर्थन मूल्य जारी रहेगा।

कांग्रेस सांसद ने कहा कि हज़ारों किसान इन विधेयकों के विरोध में सड़कों पर हैं। एफसीआई जैसी सरकारी केन्द्रीय ऐजेंसियों के माध्यम से सरकार जो खरीद करती है और राज्यों की एजेंसियों को किसान उत्पादों के लिए पैसा देती हैं वो जारी रहनी चाहिए। श्री तिवारी ने न्यूनतम समर्थन मूल्य के खत्म होने को लेकर उठ रही आशंकाओं के संबंध में सरकार से स्पष्टीकरण मांगा।
 

Full View

Tags:    

Similar News