सोनिया की चिट्ठी पर अमल करे सरकार : प्रियंका

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा में पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए आरक्षण की व्यवस्था लागू नहीं करने को इस वर्ग के युवाओं के साथ अन्याय बताया

Update: 2020-07-04 15:36 GMT

नयी दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा में पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए आरक्षण की व्यवस्था लागू नहीं करने को इस वर्ग के युवाओं के साथ अन्याय बताया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस संबंध में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के पत्र पर विचार करना चाहिए।

श्रीमती वाड्रा ने ट्वीट किया “कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी ने नीट के जरिये भरी जा रही सीटों में राष्ट्रीय कोटा के तहत राज्य व केंद्रशासित प्रदेशों के चिकित्सा संस्थानों में ओबीसी वर्ग के छात्रों को आरक्षण देने की जायज माँग उठाई है। ये सामाजिक न्याय का तकाजा है। आशा है कि केंद्र सरकार इस पर अमल करेगी।”

इसके साथ ही उन्होंने श्रीमती गांधी का वह पत्र भी पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने श्री मोदी से पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण व्यवस्था को लागू करने का अनुरोध किया है।

कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी ने NEET से भरी जा रही सीटों में राष्ट्रीय कोटा के तहत राज्य व केंद्रशासित प्रदेशों के चिकित्सा संस्थानों में ओबीसी वर्ग के छात्रों को आरक्षण देने की जायज माँग उठाई है।

ये सामाजिक न्याय का तकाजा है।

आशा है कि केंद्र सरकार इस पर अमल करेगी। pic.twitter.com/32M2rdtvoF

— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) July 4, 2020

Full View

Tags:    

Similar News