जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराए सरकार : कांग्रेस

कांग्रेस ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर में लोकतंत्र बहाल करने की सख्त जरूरत है और केंद्र सरकार को राज्य में विधानसभा चुनाव कराने की घोषणा कर वहां तत्काल लोकतंत्र बहाली कि पहल करनी चाहिए;

Update: 2021-06-25 09:27 GMT

नई दिल्ली। कांग्रेस ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर में लोकतंत्र बहाल करने की सख्त जरूरत है और केंद्र सरकार को राज्य में विधानसभा चुनाव कराने की घोषणा कर वहां तत्काल लोकतंत्र बहाली कि पहल करनी चाहिए।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं जम्मू- कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद, पूर्व उपमुख्यमंत्री ताराचंद, प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर ने गुरुवार को यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर बुलाई गई बैठक में हिस्सा लेने के बाद संवाददाताओं से कहा कि उनकी पार्टी ने राज्य में तत्काल विधान सभा चुनाव कराने और लोकतंत्र बहाली की सरकार से मांग की है।

उन्होंने कहा कि राज्य में जब पंचायत और जिला परिषद के चुनाव कराए जा सकते हैं तो विधानसभा चुनाव कराने से सरकार किस वजह से परहेज कर रही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य में रोजगार की अब तक जो सुविधा वहां के लोगों को हासिल थी, उस सुविधा को बरकरार रखने की ज़रूरत है ।

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि उन्होंने तीन दशकों से जम्मू- कश्मीर से बाहर रह रहे कश्मीरी पंडितों का मुद्दा भी उठाया और कहा कि उन्हें वापस लाया जाना चाहिए और सभी राजनीतिक दलों को इस दिशा में जिम्मेदारी के साथ काम करना चाहिए।

Full View

Tags:    

Similar News