देश में वित्तीय आपातकाल की घोषणा करे सरकार : कांग्रेस

कांग्रेस ने देश में आर्थिक मंदी को लेकर नरेन्द्र मोदी सरकार पर हमला करते हुए शुक्रवार को मांग की कि वह राष्ट्रीय वित्तीय आपातकाल की घोषणा करे;

Update: 2019-08-31 02:45 GMT

नई दिल्ली। कांग्रेस ने देश में आर्थिक मंदी को लेकर नरेन्द्र मोदी सरकार पर हमला करते हुए शुक्रवार को मांग की कि वह राष्ट्रीय वित्तीय आपातकाल की घोषणा करे और डूबती अर्थव्यवस्था एवं बढ़ती बैंक धोखाधड़ी पर एक श्वेत पत्र जारी करे।

कांग्रेस के प्रवक्ता जयवीर शेरगिल और प्रो. गौरव वल्लभ ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भाजपा सरकार को केन्द्रीय सूचना आयोग और उच्चतम न्यायालय के आदेश का पालन करते हुए जानबूझ कर कर्ज़ का पैसा हजम करने वालों के नाम उजागर करने चाहिए। 

श्री शेरगिल ने कहा कि बैंक धोखाधड़ी में 74 प्रतिशत का इजाफा हुआ है, पांच साल में सकल घरेलू उत्पाद सबसे कम है, पारले-जी जैसे उद्योगों और वाहन उद्योगों में तेजी से गिरावट आ रही है। रोजगार तेजी से कम हो रहे हैं लेकिन भाजपा ऐसा व्यवहार कर रही है मानो उसे खबर ही नहीं है कि हम किस घातक स्थिति की ओर बढ़ रहे हैं। 

कांग्रेस के प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कांग्रेस की पिछली सरकार पर विफल सरकार होने का तमगा लगाने में व्यस्त हैं। लेकिन उन्हें अपनी सरकार की विफलता नहीं दिख रही है और वे भूल गये हैं कि डाॅ. मनमोहन सिंह ने अर्थव्यवस्था को ऐसे संभाला था जैसे कोई डॉक्टर संभालता है। मगर वर्तमान प्रधानमंत्री ने अर्थव्यवस्था के साथ ऐसा व्यवहार किया है जैसे कोई सर्कस का शो हो। उन्होंने कहा कि श्रीमती सीतारमण को अपना गुस्सा एवं कुंठा कांग्रेस पर निकालने की बजाए अर्थव्यवस्था ठीक करने में लगाना चाहिए।

Full View

Tags:    

Similar News