सरकार ने बनाई हैदराबाद राज्य की मुक्ति के स्मरणोत्सव की योजना, यूजीसी ने जारी किया पत्र

भारत सरकार द्वारा 17 सितंबर 2022 से 17 सितंबर 2023 तक हैदराबाद स्टेट लिबरेशन के साल भर चलने वाले स्मरणोत्सव की योजना बनाई गई है;

Update: 2022-09-13 23:06 GMT

नई दिल्ली। भारत सरकार द्वारा 17 सितंबर 2022 से 17 सितंबर 2023 तक हैदराबाद स्टेट लिबरेशन के साल भर चलने वाले स्मरणोत्सव की योजना बनाई गई है। हैदराबाद राज्य की मुक्ति स्मरणोत्सव का उद्देश्य वर्तमान पीढ़ी को पिछली पीढ़ियां द्वारा किए गए प्रतिरोध, वीरता और बलिदान की कहानी से अवगत कराना है। इस संबंध में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यानी यूजीसी ने तेलंगाना राज्य, मराठवाड़ा और कर्नाटक जिलों के विश्वविद्यालयों के कुलपतियों और कॉलेजों के प्रधानाचार्यों के लिए एक पत्र भी जारी किया है। 13 सितंबर मंगलवार शाम यह पत्र जारी करते हुए यूजीसी चेयरमैन प्रोफेसर एम जगदीश कुमार ने बताया कि इसका उद्घाटन कार्यक्रम 17 सितंबर 2022 को हैदराबाद के परेड मैदान में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने सभी संबंधित विश्वविद्यालयों एवं कॉलेजों से अपील करते हुए कहा, मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप अपने संस्थान में राष्ट्रीय ध्वज फहराएं। आप 17 सितंबर 2022 की सुबह प्रभात फेरी भी निकाल सकते हैं। इसके अलावा, हैदराबाद राज्य मुक्ति के विषय पर अन्य गतिविधियां वर्षभर के दौरान 17 सितंबर 2022 से 17 सितंबर 2023 के बीच की जा सकती हैं।

यूजीसी ने संबंधित सभी विश्वविद्यालयों एवं कॉलेजों से कहा है कि वह हैदराबाद राज्य की मुक्ति पर प्रतिष्ठित लोगों द्वारा वार्ता, हैदराबाद राज्य की मुक्ति के महत्वपूर्ण नायकों पर नुक्कड़ नाटक, हैदराबाद राज्य मुक्ति पर प्रदर्शनी, गुमनाम नायकों के बारे में सोशल मीडिया जागरूकता अभियान, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं, निबंध प्रतियोगिताएं, फिल्म, वृत्तचित्र बनाना, पेंटिंग प्रतियोगिताएं, फोटोग्राफी आदि आयोजित कर सकते हैं। यूजीसी ने विश्वविद्यालयों से कहा है कि इन गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए अपने संकाय सदस्यों, छात्रों और हितधारकों को प्रोत्साहित करें और ई-मेल पर भागीदारी के बारे में विवरण भी साझा करें।

गौरतलब है कि इससे पहले यूजीसी ने देश के विभाजन की विभीषिका से लोगों को अवगत कराने के लिए ऐसी ही एक पहल की थी। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यानी यूजीसी ने इस संबंध में देशभर के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को एक पत्र जारी किया था। इस पत्र के माध्यम से विश्वविद्यालयों को कहा गया है कि वे लोगों को विभाजन की विभीषिका से अवगत कराएं। यूजीसी की इस पहल के बाद विभिन्न विश्वविद्यालयों के माध्यम से 14 अगस्त 1947 को हुई विभाजन की विभीषिका को याद किया गया।

यूजीसी ने विश्वविद्यालयों को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर विभिन्न आयोजन करने के लिए यह आधिकारिक पत्र जारी किया था।

Full View

Tags:    

Similar News