हज यात्रा पर जीएसटी कटौती पर झुकी सरकार : आजमी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं वित्त मंत्री अरूण जेटली को हज यात्रा और मान सरोवर की यात्रा पर से पूरी तरह जीएसटी हटानी चाहिए क्योंकि धार्मिक यात्रा पर अधिकतर लोग उम्र के आखरी पड़ाव में जाते हैं;

Update: 2018-12-23 17:04 GMT

आजमगढ़ । हज यात्रा के लिये वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) की दरो में कटौती का केन्द्र सरकार के फैसले का स्वागत करते हुये आल इण्डिया हज सेवा समिति ने कहा कि देर से उठाये गये इस कदम से धार्मिक यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं का उत्साहवर्धन होगा।

कमेटी के पूर्व सदस्य हाफिज नौशाद अहमद आजमी ने कहा “ मानसरोवर की यात्रा और हज यात्रा पर 13 प्रतिशत जीएसटी कम किये जाने का फैसला देर से सही उठाया गया एक सही कदम है। समिति धार्मिक यात्रा पर से जीएसटी हटाने के लिए विगत एक वर्ष से जन आन्दोलन चला रही थी जिसके आगे केन्द्र सरकार को आखिरकार झुकना पड़ा है।

उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं वित्त मंत्री अरूण जेटली को हज यात्रा और मान सरोवर की यात्रा पर से पूरी तरह जीएसटी हटानी चाहिए क्योंकि धार्मिक यात्रा पर अधिकतर लोग उम्र के आखरी पड़ाव में जाते हैं जब उनकी आमदनी का कोई जरिया नहीं होता। आजमी ने कहा कि जब तक पूरी तरह धार्मिक यात्राओं पर से जीएसटी को पूरी तरह केन्द्र सरकार नहीं हटा देती यह जन आन्दोलन चलता रहेगा।

एक सवाल के जवाब में पूर्व सदस्य ने कहा कि हज यात्रियों के हवाई किराये का ग्लोबल टेण्डर होना चाहिए जिससे हज यात्रा का किराया आधा हो जायेगा और देश के हज यात्रियों के साथ न्याय होगा। इसके लिए आल इण्डिया हज सेवा समिति ने उच्चतम न्यायालय में एक याचिका दायर की जिसकी सुनवाई चल रही है। उन्होंने उम्मीद जतायी कि न्यायालय से उन्हें न्याय जरूर मिलेगा।

Full View

Tags:    

Similar News