प्राइवेट नौकरी के लिए दिल्ली सरकार ने शुरू की ऑनलाइन सेवा

निजी क्षेत्र में नौकरी दिलाने के लिए रोजगार मेले के अनुभव से सीखते हुए अब दिल्ली सरकार ने तय किया है कि वे अब ऑनलाइन जॉब दिलवाने के लिए योजना शुरू करेंगे;

Update: 2017-06-19 22:51 GMT

नई दिल्ली। निजी क्षेत्र में नौकरी दिलाने के लिए रोजगार मेले के अनुभव से सीखते हुए अब दिल्ली सरकार ने तय किया है कि वे अब ऑनलाइन जॉब दिलवाने के लिए योजना शुरू करेंगे। चूंकि दो जॉब फेयर से सबक मिला कि ऑन स्पॉट कंपनी और रोजगार चाहने वालों को एक स्थान पर जुटाना मिलना मुश्किल होता है।

श्रम मंत्री गोपाल राय ने कहा कि अब यह कार्य ऑनलाइन किया जाएगा और ऑनलाइन जॉब फेयर पोर्टल को बना दिया गया है व इस पोर्टल के जरिए अब प्राइवेट सेक्टर में नौकरी दिलाने में सहयोगी होगा।

उन्होंने आज से पोर्टल को शुरू करते हुए बताया किरोज़गार चाहने वालों को वेकैंसी वाले कॉलम में जाना होगा और फिर उन्हें पता चलेगा कि उन्हें कहां-कहां कैसे जॉब मिल सकता है व उसके बाद वे पंजीकरण कर सकेंगे। कंपनियों को भी सरकार के इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा इसके बाद वे भी अपेक्षित कर्मियों को अपने यहां साक्षात्कार के लिए बुला सकेंगे।

उन्होंने बताया कि इस वेब साइट का फायदा ये है कि जो काम हम अलग अलग लोगों को बुलाकर करते थे अब उन्हें वहां नही जाना पड़ेगा। अब पोर्टल से पता चल जाएगा कि किस किस कंपनियों में कैसी नौकरी है और उसी से लोगों का चयन होगा।

श्री राय ने बताया कि अभी लगभग 14 लाख लोग दिल्ली सरकार के रोजगार कार्यालय में पंजीकृत हैं और हर साल दो लाख से अधिक लोग पंजीकरण करवाते हैं।

उन्होंने बताया कि11 से 15 जुलाई में सरकार शाहदरा के विश्वास नगर शहादरा में रोजगार मेले का आयोजन करेगी। फिलहाल यह छोटे स्तर पर होगा और नवंबर दिसम्बर में होगा बड़े स्तर पर इसे आयेाजित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इससे पहले सरकार ने दो रोजगार मेलों का आयोजन किया था और पहले में लगभग दो हजार लोगों को रोजगार दिया था व दूसरे में करीब 10 हज़ार लोगों को प्राइवेट कंपनियों में नौकरियां दी गईं।

Tags:    

Similar News