करतारपुर दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की फीस का भुगतान भारत सरकार करे : मनीष तिवारी

तिवारी ने कहा कि चूंकि श्रद्धालुओं से ‘जज़िया कर‘ वसूलने की जिद पर पाकिस्तान अड़ा है, भारत सरकार को आगे आकर इस शुल्क की अदायगी का भार उठाना चाहिए।;

Update: 2019-10-22 18:35 GMT

चंडीगढ़ । कांग्रेस प्रवक्ता और आनंदपुर साहिब से सांसद मनीष तिवारी ने आज मांग की कि करतारपुर साहिब गुरुद्वारे में भारत से जाने वाले श्रद्धालुओं से पाकिस्तान सरकार के लगाये 20 डॉलर के शुल्क का भुगतान भारत सरकार को करना चाहिए।

यहां जारी बयान में श्री तिवारी ने कहा कि चूंकि श्रद्धालुओं से ‘जज़िया कर‘ वसूलने की जिद पर पाकिस्तान अड़ा है, भारत सरकार को आगे आकर इस शुल्क की अदायगी का भार उठाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि ‘दर्शन‘ के लिए श्रद्धालु का फीस भरना ‘खुले दर्शन‘ की भावना के विपरीत है।

उन्होंने कहा कि भारत व पाकिस्तान की सरकारें 23 अक्तूबर को सहमति करार पर हस्ताक्षर करने वाली हैं, भारत सरकार को करार में यह प्रावधान करना चाहिए कि ‘दर्शन‘ की फीस वह भरेगी।


Full View

Tags:    

Similar News