सरकार देश की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह गंभीर: अहीर
सरकार ने आज लोकसभा में कहा कि वह देश की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह गंभीर है और आतंकवादी हमलों से पूरी सख्ती से निपट रही है। ;
नयी दिल्ली। सरकार ने आज लोकसभा में कहा कि वह देश की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह गंभीर है और आतंकवादी हमलों से पूरी सख्ती से निपट रही है।
कांग्रेस के ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शून्यकाल में जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले का मामला उठाया। खुफिया सूचना के बावजूद हुए इस हमले को लेकर सरकार को घेरते हुए कांग्रेस के युवा नेता ने कहा कि वह (सरकार) देश की सुरक्षा के प्रति गंभीर नहीं है, जिससे उडी, पठानकोट, पम्पोर और ऊधमपुर जैसे हमले हो रहे हैं।
उन्हाेंने सवाल किया कि खुफिया रिपोर्ट होने के बावजूद पुलवामा हमला कैसे हुआ। उन्होंने कहा कि एक के बदले 10 सिर लाने और पाकिस्तान को माकूल जवाब देने वाले लोगों ने आज इन हमलों पर चुप्पी क्यों साध रखी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी ने भी न तो कोई टिप्पणी की और न ही कोई बयान दिया। उन्होंने कहा कि सुरक्षा को लेकर फिलिप कम्पोस की रिपोर्ट पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी। हमलों की खुफिया रिपोर्ट होने के बाद सरकार एक के बाद एक गलतियां कर रही है जिससे हमारे जवान मारे जा रहे हैं ।
गृह राज्य मंत्री हंसराज गंगाराम अहीर ने अपने जवाब में कहा कि आतंकवाद को लेकर मोदी सरकार की सख्ती की बदौलत 2010-2013 के मुकाबले उसके कार्यकाल में आतंकवादी हमले की घटनाओं और इनमें मारे गये नागरिकों की संख्या में न केवल कमी आयी है बल्कि अपेक्षाकृत ज्यादा संख्या में आतंकवादी मारे गये हैं।
कांग्रेस सदस्यों की लगातार टोकाटाकी के बीच अहीर ने कहा कि फिलिप कम्पोस रिपोर्ट की सिफारिशों पर रक्षा मंत्रालय विचार कर रहा है। सीसीटीवी कैमरे समेत सुरक्षा उपरकरण तैनात करने और पुलिस के आधुनिकीकरण के लिए रक्षा और गृह मंत्रालय ने काफी काम किया है। उन्होंने पुलवामा हमले का ब्यौरा भी दिया ।