छोटे उद्योगों के लिए प्रक्रिया सरल बना रही है सरकार : गडकरी

केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि सरकार छोटे उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए प्रशासनिक प्रक्रिया सरल बना रही है।;

Update: 2020-02-27 17:57 GMT

नयी दिल्ली। केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि सरकार छोटे उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए प्रशासनिक प्रक्रिया सरल बना रही है।

श्री गडकरी ने छोटे उद्योग क्षेत्र में उद्यमियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत करने के बाद कहा कि कारोबार अनुकूल बनाने की मुहिम (ईज ऑफ डूइंग बिजनेस) के तहत छोटे उद्योग के पंजीयन और संचालन संबंधित प्रशासनिक प्रक्रियायें सरल बनाई गयी है। उद्योगों पर लगे प्रतिबंधों और शर्तों को कम से कम करने के प्रयास चल रहे हैं।

केंद्रीय मंत्री ने बृहस्पतिवार को देर शाम यहां आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने छोटे उद्योगों को पूंजी उपलब्ध कराने के लिए कई कदम उठायें हैं। इससे उन्हें आसान शर्तों और सस्ते ब्याज पर ऋण मिल रहा है। उन्होंने कहा कि बेहतर प्रदर्शन करने वाले छोटे उद्योगों को पूंजी बाजार में उतरना चाहिए और सार्वजनिक स्तर पर वित्त जुटाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार हमेशा छोटे उद्योगों के साथ है और उनकी बेहतरी के लिए तत्पर है।

श्री गडकरी ने कहा कि छोटे उद्योगों को प्रोत्साहन देने से देश की अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी और इसको ध्यान रखकर सरकार की नीतियां तैयार की जा रही है। इनके जरिए छोटे उद्योगां को वित्त, तकनीक, बाजार पहुंच और कौशल उपलब्ध कराया जा रहा है। इस अवसर पर मंत्रालय में राज्य मंत्री प्रताप चंद्र षडंगी , सचिव अरुण कुमार पांडा तथा वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

समारोह कुल 50 उद्यमियों को पुरस्कृत किया गया है जिनमें हरियाणा से सर्वाधिक 11, गुजरात और उत्तरप्रदेश से 6-6,

तमिलनाडु से चार, राजस्थान और कर्नाटक से तीन-तीन , मध्यप्रदेश, दिल्ली,पश्चिम बंगाल से दो- दो तथा तेलंगाना, केरल, महाराष्ट्र, झारखंड, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश और असम से एक- एक उद्यमी शामिल है। इसके अलावा विशेष श्रेणी पूर्वोत्तर, अनुसूचित जाति, जनजाति एवं महिला वर्ग से एक- एक उद्यमी सम्मानित किया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News