सरकार किन्नरों के लिए अनेक सुविधाएं उपलब्ध करा रही है : कटारिया

केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया ने बुधवार को राज्य सभा में बताया कि सरकार किन्नरों के बेहतर पुनर्वास के लिए अनेक कदम उठा रही है;

Update: 2021-03-18 01:19 GMT

नई दिल्ली। केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया ने बुधवार को राज्य सभा में बताया कि सरकार किन्नरों के बेहतर पुनर्वास के लिए अनेक कदम उठा रही है जिनमें उनके लिए शिक्षा, कौशल विकास, स्वास्थ्य सुविधायें आदि उपलब्ध कराना शामिल हैं।

श्री कटारिया ने प्रश्न काल के दौरान एक पूरक प्रश्न के उत्तर में बताया कि सरकार किन्नरों के मान-सम्मान के लिए अनेक कदम उठा रही है और उनके बेहतर जीवनयापन की खातिर उन्हें कई सुविधायें प्रदान की जा रही हैं। उनकी कई प्रकार से सहायता की जा रही हैं। कई किन्नरों को पद्म श्री से भी सम्मानित किया गया है।

उन्होंने कहा कि किन्नर कैदियों के लिए जेलों में अलग से व्यवस्था किये जाने का उनका सुझाव अच्छा है और सरकार इसके लिए कदम उठायेगी। श्री सिन्हा ने कहा था कि किन्नर कैदियों के लिए अलग से इंतजाम न होने के कारण उन्हें पुरुष या महिला कैदी वार्ड में रखा जाता है जिससे उन्हें अनेक दिक्कतें होती हैं।

Full View

Tags:    

Similar News