सरकार को किसानों की शहादत से नहीं लेकिन ट्रैक्टर रैली से हो रही शर्मिंदगी: राहुल गांधी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और नेता राहुल गांधी अपने विदेश दौरे से आज बुधवार को वापस आ गए हैं और वापस आते ही उन्होंने मोदी सरकार को निशाने पर लिया है;

Update: 2021-01-13 16:06 GMT

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और नेता राहुल गांधी अपने विदेश दौरे से आज बुधवार को वापस आ गए हैं और वापस आते ही उन्होंने मोदी सरकार को निशाने पर लिया है। जी हां आज राहुल गांधी ने मोदी सरकार को घेरते हुए ट्वीट किया।

राहुल गांधी ने लिखा '60 से ज़्यादा अन्नदाता की शहादत से मोदी सरकार शर्मिंदा नहीं हुई लेकिन ट्रैक्टर रैली से इन्हें शर्मिंदगी हो रही है।' 

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी को एक बार फिर से आड़े हाथों लेते हुए साफ कहा कि ये सरकरा इतनी निर्दयी हो चुकी है इसे आंदोलन में शहीद हुए 60 से ज्यादा किसानों की कोई परवाह नहीं है बल्कि ये बस अपनी राजनीति देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को इस बात की चिंता है कि अगर किसान ट्रॉली से रैली निकालेंगे तो देश से लेकर विदेश में सरकार की आलोचना होगी।

राहुल गांधी ने इसके साथ ही एक अन्य ट्वीट में कहा, 'क्या कृषि-विरोधी क़ानूनों का लिखित समर्थन करने वाले व्यक्तियों से न्याय की उम्मीद की जा सकती है. ये संघर्ष किसान-मज़दूर विरोधी क़ानूनों के ख़त्म होने तक जारी रहेगा। जय जवान, जय किसान।'

गौरतलब है कि आज राजधानी दिल्ली में किसानों का आंदोलन 49वें दिन भी जारी है लेकिन सरकार की तरफ से इसपर अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की गई है। सरकार की जगह सुप्रीम कोर्ट ने इस आंदोलन को देखते हुए कृषि कानूनों के लागू होने पर रोक लगा दी है। सुप्रीम कोर्ट ने इसके लिए एक चार सदस्यीय कमेटी भी बना दी है। इस कमेटी में शामिल चारों नामों पर भी सवाल उठने लगे हैं। 

कांग्रेस ने भी इन नामों पर सवाल उठाए है। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने साफ कहा है कि इन 4 में से 3 लोगों ने पहले ही केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन नए कृषि कानूनों का समर्थन कर दिया है और अब अगर ये इस मुद्दे पर कमेटी का हिस्सा होंगे तो किसानों को न्याय कैसे मिलेगा।

 

 

Tags:    

Similar News