सरकार कर रही है मजदूरों की अनदेखीः लल्लू

योगी सरकार को गरीब मजदूर विरोधी करार देते हुये उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने कहा कि कोरोना संकट के समय भी भाजपा सरकार बेसहारा और जरूरतमंदों की समस्याओं को सुनने और उसके निराकरण करने में कोताही कर रही है।;

Update: 2020-05-18 18:49 GMT

लखनऊ । योगी आदित्यनाथ सरकार को गरीब मजदूर विरोधी करार देते हुये उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने कहा कि कोरोना संकट के समय भी भाजपा सरकार बेसहारा और जरूरतमंदों की समस्याओं को सुनने और उसके निराकरण करने में कोताही कर रही है।

पार्टी के प्रदेश दफ्तर में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू एवं विधायक दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पार्टी महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा ने 1000 बसें चलाने की अनुमति मांगीं थीं। मुख्यमंत्री कार्यालय को पत्र ले जाकर दिया गया कोई जबाब नहीं आया। हम आज योगी सरकार को 1000 बसों की सूची दे रहे हैं।

उन्होंने कहा “ वैश्विक महामारी में हम लगातार जनता की सेवा कर रहे हैं। पूरे प्रदेश में हमने 60 लाख से अधिक लोगों की राशन-खाना देकर मदद किये। सात लाख से अधिक प्रदेश से बाहर फंसे बहन-भाइयों की मदद किया गया। प्रदेश के 22 जिलों में हम रसोईघर चला रहे हैं। बिना खाये-पिये आ रहे देश निर्माता मजदूर भाई-बहनों के लिए हाइवे पर 40 स्टॉल्स लगाकर के हम खाना, पानी, गुड़, चना और नाश्ता बांट रहे हैं।”

श्रीमती मिश्रा ने कहा “ हम लगातार सरकार को सकारात्मक सुझाव दे रहे हैं। मदद करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन योगी सरकार इतनी असंवेदनशील है कि मजदूरों की आवाज को सुनना भी नहीं चाहती है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मजदूरों के लिए रेलवे भाड़ा अदा करने की बात की भाजपा सरकार ने वहां भी अपना गरीब विरोधी चेहरा दिखाया। पार्टी महासचिव ने ज्यादा टेस्टिंग करने का सुझाव दिया तब थोड़ा सा टेस्टिंग बढ़ाई गई। जब महासचिव ने सबको राशन की गारंटी की बात उठाया तब जाकर सरकार जागी।”
 
श्री लल्लू ने कहा कि मुख्यमंत्री को श्रीमती वाड्रा ने 1000 बस चलाने की अनुमति मांगी थी। हम बाकायदा महासचिव का पत्र लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय गए लेकिन मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से कोई भी जवाब नहीं आया।

उन्होने कहा कि योगी सरकार ने संवेदनहीनता की पराकाष्ठा पार कर दी है। औरैया में सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले मजदूरों के शवों और घायल मजदूरों को एक ही डीसीएम में उन्हें झारखण्ड पहुंचाया गया। श्रमिक वर्ग योगी सरकार को कभी माफ नहीं करेगा। भाजपा सरकार का यह कृत्य मानवता को तार-तार करने वाला है।

श्री लल्लू ने कहा “मुख्यमंत्री से गुजारिश है कि कृपया हमें अनुमति दे। मजदूरों का दर्द अब हम और नहीं देख सकते। हमारे मजदूर भाई बिना खाए पिए पैदल चल रहे हैं जगह-जगह दुर्घटनाओं में मारे जा रहे हैं। अब मजदूरों के साथ इंसाफ करिए, थोड़ा सा अपना दिल बड़ा करिए यह वक्त राजनीति का नहीं है।”

कांग्रेस विधायक दल नेता ने कहा कि योगी सरकार ने मजदूरों के साथ विश्वासघात किया है। सरकार ने कहा था कि वह अपने प्रवासी मजदूरों को अन्य प्रदेशों से लाएंगे लेकिन अब जब मजदूर प्रदेश में खुद चलकर आ रहे हैं तो उत्तर प्रदेश सरकार जगह-जगह उनके ऊपर लाठी चार्ज कर रही है।
 

Full View

Tags:    

Similar News