चुप्पी साधकर बेरोजगारी की असलियत छिपा रही है सरकार : प्रियंका

 कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बेरोजगारी को लेकर मोदी सरकार पर हमला किया;

Update: 2020-01-27 15:04 GMT

नयी दिल्ली।  कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बेरोजगारी को लेकर मोदी सरकार पर हमला करते हुए  आज कहा कि इस मुद्दे पर वह सवालों का जवाब नहीं देती और चुप रहकर असलियत पर पर्दा डालने का प्रयास कर रही है।

श्रीमती वाड्रा ने ट्वीट किया “बड़े-बड़े नाम और विज्ञापनों का नतीजा है, तीन करोड़ 64 लाख बेरोजगार लोग। तभी तो सरकार नौकरी पर बात करने से कतराती है।”

नौकरियां देने के तमाम बड़े वादों की हकीकत यही है। देश के सात बड़े क्षेत्रों में करीब साढ़े तीन करोड़ लोग बेरोजगार हो गए हैं।

बड़े-बड़े नामों और विज्ञापनों का नतीजा है 3 करोड़ 64 लाख बेरोजगार लोग। तभी तो सरकार नौकरी पर बात करने से कतराती है। pic.twitter.com/fedOlu9Ljs

— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) January 27, 2020

बेरोजगारी दूर करने के लिए सरकार पर वादा पूरा नहीं करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने बेरोजगारी से जुड़े आंकड़ों को लेकर छपी एक खबर पोस्ट की है जिसमें लिखा है कि पांच साल में देश के सात प्रमुख क्षेत्रों में 3.64 करोड़ लोग बेरोजगार हुए हैं।

कांग्रेस महासचिव ने कहा “नौकरियां देने के तमाम बड़े वादों की हकीकत यही है। देश के सात बड़े क्षेत्रों में करीब साढ़े तीन करोड़ लोग बेरोजगार हो गए हैं।”

Full View

Tags:    

Similar News