शासकीय कर्मियों ने सामाजिक दायित्वों का किया निर्वहन
बड़वानी में शासकीय कर्मियों ने अपने सामाजिक दायित्वों के निर्वहन करते हुए जिले के सबसे दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र में टीकाकरण से छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण करने के लिए उन क्षेत्रों में जाकर बच्चों को लगाया;
बड़वानी। बड़वानी जिले में शासकीय कर्मियों ने अपने सामाजिक दायित्वों के निर्वहन के साथ-साथ जिले के सबसे दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र पाटी के 8 उप स्वास्थ्य केन्द्रो के 33 ग्रामों के 130 फल्यों में नियमित टीकाकरण से छूटे हुये बच्चों का टीकाकरण करने हेतु 130 एएनएम, आशा-आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा वन रक्षक की टीम ने दो दिनों में हजार किलोमीटर से अधिक की चढ़ाई (चलकर) चढ़कर इन ग्रामो में उपस्थित शत प्रतिशत बच्चों को टीका लगाया है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार तीन दिवसीय इस अभियान के लक्ष्यों को दो दिनों में ही प्राप्त कर लेने पर इस अनूठी योजना के प्रणेता जिला कलेक्टर डाॅ. तेजस्वी एस नायक ने स्वास्थ्य, महिला बाल विकास, वन विभाग तथा शिक्षा विभाग के अधिकारियो-मैदानी अमले की इस अभियान की नोडल अधिकारी एवं सहायक कलेक्टर श्रीमती जयति सिंह के अनुसार अभियान के दौरान छूटे हुये 301 बच्चों को बीसीजी, 452 बच्चों को पेंटावेंलेंट, 634 बच्चों को मीजल्स, 212 बच्चो को विटामिन ‘‘ए‘‘ घोल, 269 बच्चो को डीपीटी का डोज, 257 बच्चो को ओपीवी, 107 बच्चो को टीटी तथा 239 महिलाओं का प्रसव पूर्व परीक्षण कर उपचारित किया गया ।