सड़क दुर्घटना में सरकारी कर्मचारी की मौत

बिहार के भागलपुर जिले के मधुसूदन पुर थाना क्षेत्र में आज शाम ट्रैक्टर से कुचलकर एक सरकारी कर्मचारी की मौत हो गई;

Update: 2018-12-25 22:49 GMT

भागलपुर। बिहार के भागलपुर जिले के मधुसूदन पुर थाना क्षेत्र में आज शाम ट्रैक्टर से कुचलकर एक सरकारी कर्मचारी की मौत हो गई। 

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि किशनपुर गांव के निकट राष्ट्रीय उच्च पथ-80 पर सड़क पार करने के दौरान कर्मचारी प्रमोद रजक एक अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आ गया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। प्रमोद जिले के नाथनगर प्रखंड कार्यालय में कार्यरत था। 

पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है। शव पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है। 

Full View

Tags:    

Similar News