सरकार ने बजट में की वोट बैंक की राजनीति: कपिल सिब्बल
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने सरकार पर बजट में वोट बैंक की राजनीति करने का बुधवार को आरोप लगाते हुए कहा कि देश का पूरा कारोबार चार - पांच उद्योगपति परिवारों के बीच सिमट कर रह गया है;
नयी दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने सरकार पर बजट में वोट बैंक की राजनीति करने का बुधवार को आरोप लगाते हुए कहा कि देश का पूरा कारोबार चार - पांच उद्योगपति परिवारों के बीच सिमट कर रह गया है ।
कपिल सिब्बल ने राज्यसभा में वित्त वर्ष 2021..22 के बजट पर चर्चा की शुरुआत करते हुए कहा कि असम , पश्चिम बंगाल और केरल में होने वाले चुनाव को ध्यान में रखकर आवंटन किये गये हैं । इन राज्यों में बड़े पैमाने पर राष्ट्रीय राजमार्गो के निर्माण के लिए बजट का प्रस्ताव किया गया है । पश्चिम बंगाल में 675 किलोमीटर तथा केरल में 1100 किलोमीटर का निर्माण किया जायेगा ।
उन्होंने कहा कि दो - तीन व्यावसायिक परिवारों के पास बंदरगाह , हवाई अड्डा , स्टील और ऊर्जा का कारोबार चला गया है । रेलवे और कई अन्य क्षेत्रों में निजीकरण को बढावा दिया जा रहा है तथा सार्वजनिक क्षेत्रों के बैंकों की गैर निष्पादित सम्पत्तियां बढ रही है । उन्होंने कहा कि देश की 73 प्रतिशत सम्पत्ति एक प्रतिशन व्यावसायिक घरानों के पास चली गयी है । उन्होंने कहा कि देश के छह - सात बड़े हवाई अड्डों को निजी हाथों में देने का वित्त मंत्रालय और नीति आयोग ने विरोध किया इसके बावजूद उसे निजी क्षेत्रों को दे दिया गया ।