राज्य में सहकारिता के विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध: नीतीश

 बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि उनकी सरकार राज्य में सहकारिता के विकास और उसे सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है ।;

Update: 2017-11-17 17:37 GMT

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि उनकी सरकार राज्य में सहकारिता के विकास और उसे सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है ।

 कुमार ने यहां अखिल भारतीय सहकारिता सप्ताह (14-20 नवंबर 2017) के अवसर पर सम्राट अशोक कन्वेंशन केंद्र स्थित ज्ञान भवन सभागार में सहकारी उन्मुखीकरण कार्यशाला में 136.58 करोड़ रुपये की लागत वाली कई योजनाओं का उद्घाटन और 96.27 करोड़ रुपये की योजनाओं का शुभारंभ करते हुए कहा कि पिछले 10 वर्षों में सहकारिता जगत में काफी कुछ किया गया है, जिसका परिणाम आज सबके सामने है लेकिन अभी भी बहुत कुछ करना बाकी है। उन्होंने कहा कि सहकारिता क्षेत्र का विकास कृषि के विकास के लिए भी आवश्यक है। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि जब 2008 में बिहार में पहला कृषि रोड मैप बना उसमें सहकारिता विभाग को भी शामिल किया गया, वहीं 2012-17 दूसरे कृषि रोड मैप और अब 2017-22 के लिए बने तीसरे कृषि रोड मैप में भी सहकारिता जगत के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण प्रयास किये गए हैं ताकि बिहार में उत्पादन और उत्पादकता को बढ़ाने के साथ ही किसानों की आमदनी को भी बढ़ाया जा सके। 

Tags:    

Similar News